Arvind Kejriwal Live: दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं.
13 September, 2024
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज ही जमानत दी है. तिहाड़ जेल से निकलते समय से अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कई AAP नेता साथ रहे.
AAP कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
तिहाड़ जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है. AAP सुप्रीमो ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा हौसला 100 गुना बढ़ा है. जेल मेरा हौसला कमजोर नहीं कर सकती. लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआएं की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिंदगी भर लड़ा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा. भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया.
रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से सीधे चांदगी राम अखाड़ा पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से रोड शो के जरिये अपने घर आएंगे.
AAP के कई नेता रहे साथ
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी उनके साथ मौजूद रहे. तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से निकलते ही पार्टी दफ्तर से लेकर सीएम हाउस तक ढोल नगाड़े बजने लगे.
यह भी पढ़ें: केंद्र का बड़ा फैसला, पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम; गृहमंत्री बोले- स्वाधीनता और इतिहास में विशेष स्थान