Home Top News Delhi में छात्रों की मौत पर छात्र ने CJI को लिखा पत्र, कहा- MCD के कारण एस्पिरेंट्स जी रहे नर्क का जीवन

Delhi में छात्रों की मौत पर छात्र ने CJI को लिखा पत्र, कहा- MCD के कारण एस्पिरेंट्स जी रहे नर्क का जीवन

by Divyansh Sharma
0 comment
Delhi में छात्रों की मौत पर क्लासमेट ने CJI को लिखा पत्र, कहा- MCD के कारण एस्पिरेंट्स जी रहे नर्क का जीवन

Delhi Coaching Centre Tragedy: तीन छात्रों की मौत पर सिविल सेवा के एक अभ्यर्थी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) को पत्र लिखा है.

29 July, 2024

Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ IAS स्टडी सर्किल(Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत पर सिविल सेवा के एक अभ्यर्थी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) को पत्र लिखा है. पत्र में अभ्यर्थी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पत्र में अभ्यर्थी ने तीन सहपाठियों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अभ्यर्थी अविनाश दुबे ने कहा कि छात्र नरक का जीवन जी रहे हैं. MCD के कारण छात्र नर्क का जीवन जी रहे हैं.

कोचिंग केंद्रों में आसपास खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर

अभ्यर्थी अविनाश दुबे ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को लिखे पत्र में सर्वोच्च न्यायालय से अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख कोचिंग केंद्रों राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर जैसे क्षेत्रों में बार-बार होने वाली जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान खोजने का निर्देश देने का भी आग्रह किया. अविनाश दुबे ने आरोप लगाया कि कोचिंग केंद्रों में आसपास रहने वाले इलाकों में खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण और जल निकासी की समस्याओं के कारण हर साल बारिश के मौसम में जलजमाव से जूझते हैं. अविनाश दुबे ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की उदासीनता के कारण हर साल होने वाली से इन क्षेत्रों में रहने वाले छात्र नर्क का जीवन जी रहे हैं.

जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान की मांग

अविनाश दुबे ने आगे कहा कि नालियों के जाम होने के कारण बारिश का पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है. हमें घुटनों तक भरे नाले के पानी में चलना पड़ता है. दिल्ली सरकार और नगर निगम ने छात्रों को कीड़ों की तरह जीने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है. छात्रों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण की आवश्यकता है ताकि वह बिना किसी डर के पढ़ाई कर सके और देश के विकास में योगदान दे सके. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए जल्द और प्रभावी कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें: Delhi के Coaching सेंटर में हुए हादसे पर AAP सरकार सख्त, BJP ने मांगा जिम्मेदारों से इस्तीफा, कांग्रेस ने भी घेरा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00