Ayodhya Diwali 2024: पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विमान के पास जाकर राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया और उनका रथ भी खींचा.
Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में बुधवार (30 अक्टूबर) को फिर से पुष्पक विमान उतरा. विमान में सवार थे राम, सीता और लक्ष्मण. पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पास जाकर राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया. इसके बाद अयोध्या के राजा राम, सीता और लक्ष्मण के रथ पर सवार हुए. इस रथ को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खींचा.
Ayodhya Diwali 2024: हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
रथ को खींचकर रामकथा पार्क लाया गया. अयोध्या के राजा राम, सीता और लक्ष्मण के आसन ग्रहण करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने प्रभु राम की आरती उतारी और राज तिलक किया. हेलीपैड स्थल के पास बने मंच पर प्रभु राम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न,हनुमान और वशिष्ठ मुनि पर प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इसके बाद प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा योगी सरकार कैबिनेट के कई सहयोगी भी शामिल हुए. भगवान राम के स्वागत में जगह-जगह कलाकार नृत्य कर रहे हैं और रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई हैं. बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है. ऐसे में इसे बेहद खास तरीके से मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: BJP ने सबसे ज्यादा काटे मौजूदा विधायकों के टिकट, जानें क्या है अन्य दलों का हाल
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां पूरी
वहीं दूसरी तरफ, सरयू नदी पर 28 लाख दीयों को एक साथ जला कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नदी के किनारे 55 घाटों पर दीये बिछा दिए गए हैं और दीयों में तेल-बाती लगाने का काम पूरा हो गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1100 लोगों के साथ सरयू आरती में शामिल होंगे. इसके बाद राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी. बता दें कि घाटों को सजाने में 30 हजार से अधिक स्वयंसेवक सहायता कर रहे हैं. कुछ देर बाद घाट पर ही भव्य आतिशबाजी में का आयोजन किया जाएगा. इसमें ग्रीन और डिजिटल फायर वर्क्स का उपयोग होगा. इसके बाद फिर से रामकथा पार्क में रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: जानें क्यों फिर से चर्चा में आया गुजरात का ‘गोधरा कांड’, क्या है इसका राजस्थान की BJP सरकार से कनेक्शन