Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 7 दिन बीत गए हैं, लेकिन महायुति को बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री का एलान नहीं किया है.
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान किया गया था, जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए. जहां पर BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति को 230 सीटों के साथ बहुमत मिल गया. लेकिन अभी तक राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महायुति पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला. लेकिन अभी तक महायुति ने नया मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला क्यों नहीं लिया?
शिंदे का चेहरा फीका पड़ा
संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एकनाथ शिंदे काफी परेशान हैं और उनकी मानसिक स्थिति हिल गई है. उनका चेहरा काफी मायूस हो गया है और आंखों की चमक भी फीकी पड़ गई है. शिवसेना नेता ने आगे कहा कि शिंदे कहते रहे हैं कि वह सबके प्यारे भाई हैं लेकिन अब वह खुद ही कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि इसके लिए साहस की जरूरत है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 132, शिवेसना (शिंदे गुट) 57 और एनसीपी (अजित पवार) सीटें मिली. साथ ही विपक्ष के गठबंधन महा विकास आघाड़ी को बड़ा झटका लगा था.
रविवार को हो सकती है महायुति की बैठक
वहीं, शुक्रवार को होने वाली महायुति की बैठक को स्थगित कर दिया गया और यह मीटिंग रविवार को होने की संभावना जताई गई है क्योंकि राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गांव चले गए हैं. दूसरी तरफ शिंदे गुट की शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि महायुति की बैठक रविवार को मुंबई में बुलाए जाने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा विपक्ष की तरफ से उठ रहे ईवीएम के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं और राहुल गांधी से मेरी बात हुई है, जिसमें तय किया गया है कि नतीजे सामने आने के बाद ईवीएम पर क्या किया जाना चाहिए? इस मामले में हम जरूर तय करेंगे कि कानूनी रास्ते से मामला सुलझाया जाए या फिर इसके लिए देश में आंदोलन की मुहिम छेड़ी जाए.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood Problem: 500 से ज्यादा लोग हुए बेघर, मदद के इंतजार में बीत रही हैं रातें