Jharkhand Election 2024 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट सीट से गमलियाल हेम्ब्रोम को उम्मीदवार बनाया गया है.
Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट सीट से गमलियाल हेम्ब्रोम को उम्मीदवार बनाया गया है. BJP ने टुंडी सीट से विकाश महतो को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही BJP ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
हेमंत सोरेन को गमलियाल हेम्ब्रोम देंगे टक्कर
गमलियाल हेम्ब्रोम ने 2019 के विधानसभा चुनाव में एजेएसयू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ा था और 2,573 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे थे. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) के मौजूदा विधायक हैं. 2019 में उन्होंने BJP के साइमन माल्टो को 25,740 वोटों से हराया था.
टीचर की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए
2019 में पारा टीचर की नौकरी छोड़कर गमलियाल हेम्ब्रोम ने राजनीति में कदम रखा था. गमलियाल हेम्ब्रोम को खेल से बड़ा लगाव है. अपने क्षेत्र में उन्होंने कई फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित कराए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बड़े स्तर पर इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जाता है. इसमें देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. बता दें कि गमलियाल हेम्ब्रोम की पत्नी भी राजनीति में सक्रिय हैं. पिछले दो बार से लगातार खैरवा पंचायत से मुखिया का चुनाव जीत रही हैं.
11 महिलाओं को दिया टिकट
बता दें कि इससे पहले 19 अक्टूबर को BJP ने पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें BJP ने 66 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिनमें से 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सीता सोरेन जामताड़ा से, चंपई सोरेन सरायकेला से और गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से चुनाव लड़ेंगी. BJP 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है. JMM ने भी 81 में से 43 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Sharda Sinha Health Update: ऑक्सीजन सपोर्ट पर शारदा सिन्हा, जानें क्या है सलमान से खास कनेक्शन