Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बताया कि 7 बजे की वोटिंग की काउंटिंग और उसके बाद कुछ मतदानों की गिनती के बीच आधे से लेकर एक प्रतिशत का अंतर होता है, लेकिन रिपोर्ट में 4.7 प्रतिशत वोटों का अंतर है.
03 August, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में कथित धांधली को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने चुनाव आयोग (Elections Commission) पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित (Sheila Dixit) के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने शनिवार को कहा कि चुनाव आयोग पर गहरा संदेह है और EVM भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर वॉयस फॉर डेमोक्रेसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मतदान के दिन लगभग शाम करीब 7 बजे के आसापास चुनाव आयोग के पास आंकड़ा आ जाता है, उसके बाद विस्तार से बताया जाता है कि कितने वोट पड़े हैं. लेकिन इस बार वोटों की गिनती नहीं, बल्कि उसका प्रतिशत बताया गया.
क्या 5 करोड़ वोटों की हुई धांधली?
संदीप दीक्षित ने कहा कि आमतौर पर शाम 7 बजे वोटों की गिनती बताई जाती है, लेकिन कुछ वोटिंग केंद्रों पर छिटपुट मतदान होने की वजह से आधे से एक प्रतिशत का अंतर होता है. इस बार मतदान के हर फेज के बाद लगभग 8-10 दिनों तक वोटों की कुल संख्या का रिजल्ट नहीं बताया. उन्होंने पूछा कि जब सब कुछ इलेक्ट्रॉनिक है तो ऐसा क्यों हुआ? हर घंटे, हर बूथ पर मतदान प्रतिशत राज्य चुनाव आयोग या रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से पहुंचा दिया जाता है. इन सबके बीच आश्चर्यजनक यह रहा कि वोटों का अंतर 4.7 फीसदी वोटों का रहा, जो करीब पांच करोड़ वोटों के बराबर है.
BJP की होती 79 सीटों पर हार
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में 12.5 फीसदी और ओडिशा में 12.48 फीसदी वोटों का अंतर दिखा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वॉयस फॉर डेमोक्रेसी के अनुसार, 79 सीटें ऐसी है जहां ने कम वोटों के अंतर से जीती हैं. काउंटिंग में ये बात BJP की जीत के अंतर से सामने आई है. संदीप ने कहा कि अगर मान कर चले कि वोटों में बड़े स्तर पर हेरफेर कि गया है तो BJP 79 सीटों पर हार का मुंह देखने जा रही थी? माना कि 79 सीटों पर न सही लेकिन अगर ये 30-40 सीटों पर बेईमानी होगी तो इसका सीधा मतलब है कि ईवीएम में कुछ हेरफेर किया गया है.
यह भी पढ़ें- भरतनाट्यम की दिग्गज यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 वर्ष की उम्र में निधन, लंबी उम्र की कई समस्याओं से थीं पीड़ित