Mathura Refinery Blast: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में अचानक ब्लास्ट हो गया.
Mathura Refinery Blast: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को करीब 9 बजे शटडाउन फाइनल के बाद प्लांट शुरू करने के दौरान यह हादसा हो गया. एबीयू प्लांट में फर्नेस फटने से यह धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में 12 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया है.
जांच के दिए आदेश
पुलिस ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. मथुरा रिफाइनरी की सीनियर कॉरपोरेट मैनेजर रेणु पाठक ने बताया कि रिफाइनरी के मैनेजमेंट ने विस्फोट की वजहों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मेंटीनेंस वर्क के लिए डेढ़ महीने बंद रहने के बाद मेन प्लांट की वैक्यूम इकाई (एवीयू) में विस्फोट के बाद आग लग गई.
सीएम ने दिए आदेश
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों की पूरी मदद करने और उनका अच्छा इलाज कराने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि सोमवार को गुजरात के वडोदरा के बाहरी इलाके कोयाली में भी इंडियन ऑयल रिफाइनरी के बेंजीन स्टोरेज टैंक में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई थी. आग में आईओसीएल का एक अधिकारी भी घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election में ‘पाकिस्तान’ की एंट्री, सीएम योगी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ