CM Yogi Adityanath Statement On sambhal violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे पर भड़की हिंसा पर बहुत बड़ा बयान दिया है.
CM Yogi Adityanath Statement On sambhal violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद 12वें दिन यानी गुरुवार को भी सियासी हलचल तेज है.
एक दिन पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी संभल जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर ही रोक दिया था.
अब इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर बहुत बड़ा बयान दिया है. संभल और बांग्लादेश को लेकर उनका बड़ा बयान सामने आया है.
‘बांटने वालों ने कई देशों में खरीदी प्रॉपर्टी’
दरअसल, गुरुवार को अयोध्या में 43वें ‘रामायण मेला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि 500 वर्ष पहले मुगल आक्रांता बाबर के सिपहसालार ने अयोध्या और संभल में जो कृत्य किया था, जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों की प्रकृति और DNA एक जैसा ही है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई अगर मानता है कि यह बांग्लादेश में हो रहा है, तो गलतफहमी में न रहे. यहां भी बांटने वाले तत्व पहले से ही खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह तत्व सामाजिक ताने-बाने और सामाजिक एकता को तोड़ और बांटकर फिर काटने और कटवाने का इंतजाम भी कर रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि बांटने वाले बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दुनिया के कई देशों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है. अगर संकट सामने आया, तो वह अपने दूसरे भाग जाएंगे और मरने वाले मरते रहेंगे. लेकिन हम प्रभु के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उसके अनुरूप खुद को तैयार करते हुए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में योगदान देते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 6 घंटे तक सड़कों पर राइफल ताने खड़े रहे सैनिक, डरे-सहमे लोग! साउथ कोरिया में जानें क्या हुआ
जामा मस्जिद के सर्वे पर भड़की थी हिंसा
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम ने पूरे भारत और समाज को जोड़ने का कार्य किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि जोड़ने के कार्य को हमने महत्व दिया होता और सामाजिक विद्वेष-समाज को तोड़ने की दुश्मनों की रणनीति को सफल नहीं होने देते तो देश नहीं कभी गुलाम बनता और न ही हमारे तीर्थ अपवित्र होते.
उन्होंने आगे कहा कि मुठ्ठी भर आक्रांताओं को भारत के वीर योद्धा रौंद डालते लेकिन आपसी एकता में बाधा पैदा करने वाले सफल रहे. उन्हीं के जेनेटिक्स आज भी जाति के नाम पर राजनीति करने वाले सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि 24 नवंबर को संभल की सैकड़ों साल पुराने जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया था. तनाव इस कदर बढ़ गया कि संभल पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा था.
हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी. भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस की ओर से 400 से अधिक लोगों की पहचान की गई है. वहीं, हिंसा के मामले में 32 को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: कभी RSS के रहे खास, BJP ने किया दरकिनार, जानें कौन हैं राम निवास गोयल जो बने AAP के खास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram