Genius Book of World Record: दिल्ली के कंप्यूटर ट्रेनर विनोद कुमार चौधरी ने 20 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल कर क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
24 August, 2024
Genius Book of World Record: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इतने रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी आसान बात नहीं हैं लेकिन एक शिक्षक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हीं के हाथों सम्मानित होना चाहता है. दरअसल, कंप्यूटर ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले विनोद कुमार चौधरी अब तक 19 रिकॉर्ड बनाए हैं. अब उन्होंने 20 वां रिकॉर्ड भी बना लिया है. साथ ही विनोद कुमार इसका सर्टिफिकेट पूर्व क्रिकेटर के हाथों लेना चाहते हैं.
तोड़े कई रिकॉर्ड
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर चलाने वाले चौधरी ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. इनमें से ज्यादातर टाइपिंग से जुड़े हुए हैं. विनोद चौधरी का सबसे हालिया रिकॉर्ड सिर्फ पांच सेकंड में आंखों पर पट्टी बांधकर सभी अक्षरों को उल्टे क्रम में टाइप करना है. इसके अलावा विनोद कुमार चौधरी की ख्वाहिश और भी कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की है. इतना ही नहीं वे गरीब और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को कंप्यूटर ट्रेनिंग भी देते हैं ताकि वे नौकरी हासिल कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
इस रिकॉर्ड के बाद विनोद ने कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर को ही देखकर बड़ा हुआ हूं. विनोद उनकी तरह ही देश का मान बढ़ाना चाहता था. साथ ही विनोद ने कहा कि मेरा सपना है कि मुझे एक सम्मान सचिन तेंदुलकर के हाथों ही मिले.
यह भी पढ़ें : Haryana Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस के जीतने पर कौन बनेगा सीएम? कुमारी सैलजा ने क्या दिया जवाब; पढ़िये पूरा इंटरव्यू