Wedding Season In Delhi: दिल्ली में 3 हफ्तों के दौरान करीब 4.5 लाख शादियां होने वाली हैं. इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है.
Wedding Season In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली में 3 हफ्तों तक भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है.
दरअसल, दिल्ली में 3 हफ्तों के दौरान करीब 4.5 लाख शादियां होने वाली हैं. इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार
CAIT यानी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार शादी के सीजन का पहला चरण मंगलवार (12 नवंबर) से शुरू हो चुका है. 18 दिनों तक चलने वाले इस चरण में 50 हजार से अधिक शादियां दिल्ली में होने वाली है.
वहीं, 16 दिसंबर तक दिल्ली में करीब 4.5 शादियां होने वाली है. CAIT के अनुमान के अनुसार दिल्ली में शादी के सीजन में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
इसके चलते दिल्ली भर में विवाह बैंड और बैंक्वेट हॉल में बुकिंग की मांग में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस दौरान दिल्ली के लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना कर पड़ सकता है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें: Noida: धरा गया नशे का सौदागर, जमीन पर नहीं यहां कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस भी हो गई हैरान
पूरे शहर में पुलिस ने की गश्ती बाइकों की तैनात
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बैंक्वेट हॉल मालिकों के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जहां ऑनसाइट पार्किंग नहीं है, वहां पर वैलेट सेवाओं की व्यवस्था की जाए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सब के अलावा हम शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए और मेन सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए बारातों के प्रबंधन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक को सही बनाए रखने के लिए पूरे शहर में गश्ती बाइकें तैनात की गई हैं. अगले तीन सप्ताह में लगभग 4.5 लाख शादियां होने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 1,500 से 2,000 ट्रैफिक कर्मियों को भी तैनात किया है.
यह भी पढ़ें: Onion: प्याज की कीमतों ने लोगों को रुलाया, बाजारों में होने लगी किल्लत! जानें क्या करेगी सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram