Delhi Air Pollution: CPCB के आकड़ों के मुताबिक 26 नवंबर को दिल्ली का AQI 396 के गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है जो लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली वासियों के बीच अभी भी सांसों को लेकर संघर्ष जारी है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार देखा गया था वहीं, मंगलवार को एक बार फिर AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 396 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसके साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है.
CPCB ने साझा की जानकारी
CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से कम से कम 16 ने सुबह आठ बजे AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. आईएमडी ने मंगलवार को हल्के कोहरे का अनुमान जताया है. इसके अलावा अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित कई स्टेशनों में ज्यादातर में AQI लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा
चिकित्सकों की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता के कारण सांस संबंधी बीमारियां बढ़ गई हैं. इसका असर खासतौर से उन मरीजों के लिए हानिकारक है, जो पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में खुलेंगे या बंद रहेंगे स्कूल! GRAP-4 को लागू रखने पर भी SC ने दिया बड़ा निर्देश