Delhi Budget 2025 : बीजेपी को दिल्ली में बजट पेश करने के लिए 27 सालों तक का इंतजार करना पड़ा. इसी बीच दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता पहली बार बजट पेश करेंगी.
Delhi Budget 2025 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार 27 सालों बाद पहली बार विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश करेगी. इस दौरान बजट में यमुना की सफाई, बुनियादी ढांचे के विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने से जैसे वादों पर ध्यान देने की कोशिश करेगी. साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कैंपेन के दौरान BJP ने राजधानी की जनता से वादे भी किए थे कि वह इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेगी.
दिल्ली में होगी हर वर्ग को उम्मीद
BJP अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने के दौरान हर वर्ग का ध्यान रखने पर फोकस करेगी. बजट में प्रधानमंत्री मोदी की छाप दिखाई दें, इस हिसाब से दिल्ली सरकार बजट पेश करेगी. वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करने से एक दिन पहले ‘विकसित दिल्ली’ की ओर तेजी से आगे बढ़ने के लिए एक खीर समारोह किया. आपको बताते चलें कि सीएम रेखा के पास वित्त मंत्रालय भी है. मालूम हो कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने 76 हजार करोड़ रुपये का पेश किया और फिर बाद में इसे 77 हजार करोड़ तक बढ़ा दिया. वहीं, सरकारी सूत्रों ने बताया कि 2025026 का बजट 80 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया : कांग्रेस
बजट को लेकर मुख्यमंत्री रेखा ने कहा कि यह बजट दिल्ली की जनता का होगा. इसमें बुनियादी सेवाओं को मजबूत करने के साथ रोजगार के सृजन पर जोर दिया जाएगा. वहीं, दिल्ली सरकार ने बजट पेश करने से पहले लोगों से उनके सुझाव मांगे थे और उसके बाद व्हाटसप्प-ईमेल के माध्यम से 10 हजार से ज्यादा सुझाव भेजे गए. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP पर आरोप लगाया कि उसने बजट पेश करने से पहले विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया. उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण बजट का सबसे बड़ा आधार होता है.
यह भी पढ़ें- ‘जस्टिस यशवंत वर्मा को यहां मत भेजिए’, SC कॉलेजियम के फैसले पर इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन