Home RegionalDelhi धुंध की चपेट में दिल्ली, ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI; सरकार ने लगाया प्राइवेट गाड़ियों पर बैन

धुंध की चपेट में दिल्ली, ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI; सरकार ने लगाया प्राइवेट गाड़ियों पर बैन

by Sachin Kumar
0 comment
pollution

Delhi Air Pollution : दिल्ली में AQI अंति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 501 दर्ज किया गया है. इसके बाद दिल्ली सरकार ने प्राइवेट गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

16 November, 2024

Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली और NCR इलाकों में दीवाली के बाद से जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 501 दर्ज किया गया जिसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. पॉल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल से चलने वाली प्राइवेट गाड़ियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराज्यीय गैर-इलेक्ट्रिक-सीएनजी बसों की एंट्री पर रोक भी लगा दी है.

सरकारी कार्यालय का समय बांटा

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए निर्माण गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया है और सरकारी विभागों में कर्मचारियों के पहुंचने का समय भी बांट दिया गया है क्योंकि शहर में हवा गंभीर श्रेणी पहुंच गई है. अब से केंद्र सरकार के ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय 10 बजे से शाम 6:30 तक और एमसीडी के दफ्तर 8:30 बजे से शाम 5 बजे काम करेंगे. यह फैसला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के घोषित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के फेज थ्री में पहुंचने के बाद लिया है.

कई निगरानी स्टेशनों पर दिखी गंभीर श्रेणी

पॉल्यूशन के लिए दिल्ली में 36 निगरानी स्टेशनों में से कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है, जिसमें शादीपुर में एक्यूआई 451, जहांगीरपुरी में 445, नरेला में 449, वजीरपुर में 441, अशोक विहार और बवाना में 438 और आनंद विहार में 436 एक्यूआई दर्ज किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- एंट्रेंस टेस्ट के लिए ‘जीरो एरर’ बनाएगा केंद्र, धर्मेन्द्र प्रधान बोले- पूर्व ISRO चीफ के नेतृत्व में गठित की गई समिति

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00