Home Top News ‘मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान से मची खलबली

‘मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान से मची खलबली

by Sachin Kumar
0 comment
Deputy CM Brajesh Pathak condition Muslims bay biryani statement created UP politics

UP News : ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को सिर्फ तेज पत्ता समझ रखा है और इस्तेमाल होने के बाद साइड कर देती है.

15 November, 2024

UP News : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है और उन्होंने एक बयान मुरादाबाद में एक जनसभा संबोधित करते हुए दिया जिसकी वजह से यूपी की सियासत गरमा गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुसलमानों की हालत राज्य में बिरयानी के तेज पत्ते जैसी हो गई है. सभा राजनीतिक पार्टियां इस्तेमाल करने के बाद उन्हें अपने बर्तन से निकालकर फेंक देती है. बता दें कि वह मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह के लिए वोट मांग रहे थे.

इस्तेमाल करने के बाद साइड करती देती है

ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आप लोगों को सिर्फ तेज पत्ता समझ रखा है और इस्तेमाल होने के बाद साइड कर देती है. उन्होंने मुस्लमानों से आह्वान किया कि आप लोग एक बार भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर देखिए. आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा उन्होंने कहा मुसलमानों ने देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है मैं आपसे वादा करता हूं कि हम अपनी योजनाओं से आपका कल्याण करेंगे. लेकिन समाजवादी पार्टी ने आपका सिर्फ वोट लिया है लेकिन बदले में आपको कुछ नहीं दिया.

राजनीतिक दलों ने मुसलमानों को तेज पत्ता समझा

ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिरयानी से एक बार तेज पत्ता बाहर निकाल दिया जाए तो उसमें कोई स्वाद नहीं रहता है. समाजवादी पार्टी ने आपको सिर्फ तेज पत्ता समझ रखा है जब आपका वोट चाहिए होता है तो वह आपके पास आ जाते हैं लेकिन जब मंत्रालय बांटने की बात आती है तो यह आपको सबसे पिछले स्थान पर खड़ा कर देते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा मैं लोग से कहने आया हूं कि एक बार आप रामवीर सिंह को जीताओ और BJP के बारे में सोचो, देश के बारे में सोचो. उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और परिणाम 23 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह पर चुनाव आयोग का एक्शन! हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00