Delhi Metro Services Update: जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 490 मीटर के खंड पर सिविल कार्य के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14 नवंबर की रात से 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से विनियमित रहेंगी.
Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि निर्माण कार्य के चलते आगामी 19 नवंबर तक येलो लाइन (Yellow Line) पर मेट्रो की सेवाएं बाधित/प्रभावित रहेंगीं. इसका मतलब हुडा सिटी सेंटर (गुरुग्राम) से जहांगीरपुरी (दिल्ली) तक येलो लाइन रूट पर लाखों यात्रियों को 19 नवंबर तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Delhi Metro Services: मेट्रो ने की व्यवस्था
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अनुसार, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 490 मीटर के खंड पर सिविल कार्य के चलते येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14 नवंबर की रात से ही बंद कर दी गई है, जो आगामी 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इसके चलते लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. DMRC के अनुसार, जनकपुरी पश्चिम और आर के आश्रम के बीच 490 मीटर के खंड पर नियोजित निर्माण कार्य चल रहा है, जो संरेखण हैदरपुर बादली मोड़ को पार करता है.
वहीं, इस दिक्कत के मद्देनजर इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी (दिल्ली) से गुरुग्राम (हरियाणा) के मिलेनियम सिटी सेंटर तक येलो लाइन के शेष खंडों पर ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. DMRC की ओर से आधिकारिक रूप से कहा गया है कि असुविधा को कम करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर यात्रियों को ट्रेन गंतव्यों और प्लेटफार्मों के बारे में सूचित करते हुए घोषणाएं की जाएंगी.
Delhi Metro Services: कब तक बंद रहेंगी सेवाएं
येलो लाइन के इस खंड पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं 14-15 नवंबर की रात से ही दिक्कत कर रही हैं यानी बंद हैं और 19-20 नवंबर की रात तक कुछ समय के लिए प्रभावित रहेंगीं. इसके चलते रात 10 बजकर 45 मिनट के बाद सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर राजस्व सेवाएं शुरू होने तक समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच कोई ट्रेन सेवा नहीं संचालित होगी. इस दौरान यानी 19 नवंबर तक तीन स्टेशन – समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19 और हैदरपुर बादली मोड़ – सुबह 7.02 बजे तक सेवा फिर से शुरू होने तक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा
Delhi Metro Services: पढ़िये दिल्ली मेट्रो का बयान
DMRC का कहना है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के एक हिस्से पर 19 नवंबर तक सेवाएं प्रभावित रहेगीं. DMRC का यह भी कहना है कि जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 490 मीटर लंबे खंड पर सिविल काम के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14015 नवंबर की रात से 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा