J&K Encounter : जम्म कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अधिकारी घायल हो गए.
J&K Encounter : जम्म कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अधिकारी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शनिवार शाम को हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए.
सुरक्षा बलों ने शुरू किया था तलाशी अभियान
अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील के कोग-मंडली में यह मुठभेड़ हुई. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर आतंकियों का समूह घुसा हुआ है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में एक पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि एक इंस्पेक्टर और एक डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (आपरेशंस) घायल हो गए हैं.
कुलगाम में भी आतंकियों से मुठभेड़
वहीं, कुलगाम में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. आदिगाम गांव में सुरक्षा बलों ने सुबह-सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. लगभग 12 घंटों तक यह ऑपरेशन चला.
यह भी पढ़ें : क्या है लेप्टोस्पायरोसिस? जिसकी चपेट में आए पंजाब के CM भगवंत मान; जानिये लक्षण और इलाज