Ghaziabad District and Session Court: कोर्ट रूम में हंगामा कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज करना पड़ गया. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
Ghaziabad District and Session Court: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में मंगलवार (29 अक्टूबर) को बवाल हो गया.
बवाल इतना बढ़ गया है कि कोर्ट रूम में हंगामा कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज करना पड़ गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Ghaziabad District and Session Court: राज नगर में स्थित है जिला जज की कोर्ट
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह पूरा मामला गाजियाबाद जिले के राज नगर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय का है. कोर्ट में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई.
इसके बाद हंगामा कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज भी किया गया. इस पूरे मामले का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच तीखी झड़प होते देखा जा सकता है. वीडियो में पुलिसकर्मियों की ओर से वकीलों पर लाठी भांजते हुए भी देखा जा सकता है.
वहीं, वीडियो में एक पुलिस वाले को लकड़ी की कुर्सी हवा में लहराते हुए भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अखनूर में सेना के काफिले को निशाना बनाने वाले आंतकी के लिए काल बने कमांडो, 1 दहशतगर्द ढेर
भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती
सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी एक एक तस्वीर में एक वकील के सिर पर चोट के निशान भी देखे जा सकते हैं. हालांकि, इस तस्वीर की भी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
बता दें कि इस पूरे मामले में विवाद के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद वकीलों ने विरोध जताया है.
वहीं, इस घटना के बाद कोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही कोर्ट के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
कई थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल, पूरे कोर्ट रूम में तनाव का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Haryana: चलती ट्रेन में लापरवाही पड़ी भारी, बोगी में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मची अफरा-तफरी