Haryana Anil Vij News: BJP की हरियाणा इकाई ने सोमवार को अनिल विज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर उनका बयान सामने आया है.
Haryana Anil Vij News: ‘मैं सबसे पहले घर जाऊंगा, ‘ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा, बैठ कर मैं जवाब लिख दूंगा…’ BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को यह जवाब दिया है. दरअसल, अनिल विज लगातार मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली पर लगातार हमले बोल रहे थे. ऐसे में एक दिन पहले ही BJP ने उनसे तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा था.
BJP ने अनिल विज के बयानों को बताया गंभीर
दरअसल, BJP की हरियाणा इकाई ने सोमवार को अनिल विज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. हरियाणा BJP प्रमुख मोहन लाल बडोली की ओर से जारी नोटिस में अनिल विज पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. नोटिस में लिखा गया था कि अनिल विज ने हाल में हरियाणा BJP, अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए थे. नोटिस में इन आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि यह पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं.
यह नोटिस राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद जारी किया गया था. ऐसे में अनिल विज ने मंगलवार को अपने X हैंडल पर वीडियो रिपोस्ट किया. इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं अभी बेंगलुरु से लौट आया हूं. मैं सबसे पहले घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा, फिर बैठकर मैं जवाब लिख दूंगा और इसे हाईकमान को भेजूंगा.
यह भी पढ़ें: ‘नहीं दबा सकते आवाज…’, सीएम सैनी और अपनी ही सरकार के खिलाफ अनिल विज ने क्यों खोला मोर्चा?
उड़न खटोले पर सवार होने की कही थी बात
बता दें कि BJP की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में यह भी लिखा गया था कि अनिल विज के सारे बयान न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं बल्कि यह ऐसे समय में आए, जब पार्टी हरियाणा के पड़ोसी राज्य दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रही थी. साथ ही दावा किया गया कि अनिल विज ने यह सब जानते हुए भी बयान दिए हैं कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचेगा.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों अंबाला छावनी से सात बार के विधायक अनिल विज अपनी पार्टी पर हमलावर थे. वह लगातार नायब सिंह सैनी पर हमले कर रहे थे. एक बार नायब सिंह सैनी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया था कि नायब सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है तब से उड़न खटोले पर सवार हैं. अगर वह नीचे उतरते हैं, तो उन्हें आम लोगों की पीड़ा दिखाई देगी. बता दें कि वह प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से नाराज थे.
यह भी पढ़ें: CM के खिलाफ बयान दे कर फंसे अनिल विज! BJP ने लिया बड़ा एक्शन, मंत्री से मांगा जवाब
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram