Haryana CM Oath Ceremony: इस बैठक के लिए अमित शाह (Amit Shah) और मोहन यादव (Mohan Yadav) को BJP ने केंद्रीय पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है.
Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है.
इसी क्रम में बुधवार (16 अक्टूबर) को BJP के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में हरियाणा का मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
इस बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) को BJP आलाकमान ने केंद्रीय पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है.
नायब सिंह बन सकते हैं फिर से Haryana CM
बता दें कि BJP के विधायक दल की बैठक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होगी. इसके लिए पहले ही राज्य के BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Mohan Lal Badoli) ने जीते हुए विधायकों के लिए निर्देश जारी कर दिया था.
निर्देश के मुताबिक BJP के सभी विधायकों को हरियाणा में ही रहने का आदेश दिया गया है. वहीं, BJP के सभी जीते हुए विधायकों की MLA हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने भी कहा कि पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा.
बता दें कि BJP आलाकमान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री चुनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. इस बैठक में नायब सिंह सैनी को फिर से मुख्यमंत्री चुनना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Freebies Case: फ्रीबीज पर SC ने जारी किया नोटिस, केंद्र सरकार-चुनाव आयोग से मांगा जवाब
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे कई नेता
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, BJP महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं.
बता दें कि हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (17 अक्टूबर) को आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा BJP के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 10 इसका आयोजन किया जाएगा. बता दें कि BJP राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
हरियाणा में BJP ने 48 सीटें जीती हैं और वहीं तीन निर्दलिय विधायकों ने पार्टी को अपना समर्थन भी दे दिया है. ऐसे में यह संख्या 51 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi: वायनाड से चुनावी डेब्यू के लिए तैयार प्रियंका गांधी, जानें कैसा रहा है सियासी सफर