Hemant Soren Oath Ceremony : झारखंड की राजधानी रांची में एक भव्य समारोह में हेमंत सोरेन बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की बात सामने आ रही है.
Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन गुरुवार शाम को झारखंड की राजधानी रांची में एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस दौरान AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई शीर्ष राजनेता भी शामिल होंगे. मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Jharkhand Governor Santosh Kumar) गुरुवार को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. यहां पर बता दें कि 49 वर्षीय JMM नेता हेमंत सोरेन का यह मुख्यमंत्री के तौर पर चौथा कार्यकाल होगा.
रांची में स्कूल बंद
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन बतौर सीएम अकेले ही शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इससे जुड़े पोस्टर पूरे शहर में देखे जा सकते हैं. आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शहर में यातायात नियम लागू किए गए हैं. हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर गुरुवार को रांची शहर के स्कूल बंद हैं. झारखंड प्रभारी और कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. JMM नेता ने यह भी कहा कि इस अवसर पर NCP प्रमुख शरद पवार, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की संभावना है. सीपीआई (एमएल) एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आप नेता अरविंद केजरीवाल, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: संबित पात्रा ने बताया EVM से क्यों जीतती है BJP, कांग्रेस पर तंज कसते हुए RBM फॉर्मूले का बताया योगदान!
I.N.D.I.A. गठबंधन ने जीतीं 56 सीटें
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करते हुए जीत हासिल की, जबकि BJP के नेतृत्व वाले NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने 24 सीटें हासिल कीं. वहीं, हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के गमलील हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी.
यह भी पढ़ें: आरक्षण का लाभ लेने के लिए धर्म परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- संविधान के साथ धोखाधड़ी