Ramjilal Suman Statement: आवास पर हुए हमले के बाद समाजवादी पार्टी ने ईद के बाद प्रदेश भर में प्रोटेस्ट करने की चेतावनी दी है. लेकिन करणी सेना के इतने बवाल और वॉर्निंग के बाद भी रामजीलाल सुमन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है.
Ramjilal Suman Statement: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गये बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. सियासी हवा इस मुद्दे को लेकर इतनी गर्म है कि बुधवार को करणी सेना ने उनके आगरा स्थित आवास पर हमला बोल दिया. जमकर पत्थरबाजी, नारेबाजी की गई. इसके अलावा करणी सेना माफी ना मांगने पर इसके परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी है.
रामजीलाल सुमन ने माफी मांगने से किया इनकार
सांसद के आवास पर हुए हमले के बाद समाजवादी पार्टी ने ईद के बाद प्रदेश भर में प्रोटेस्ट करने की चेतावनी दी है. लेकिन करणी सेना के इतने बवाल और वॉर्निंग के बाद भी रामजीलाल सुमन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. सुमन अपने बयान पर टिके हुए हैं, उन्होंने फिर कहा कि इतिहास को नकारा या बदला नहीं जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने सभापति से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.
राणा सांगा को लेकर फिर क्या कहा?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सपा सांसद ने गुरुवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस जन्म में तो माफी बिल्कुल नहीं मांगेंगे, उनको अगले जन्म की कोई पता नहीं है. करणी सेना लगातार उनको माफी ना मांगने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रही है. रामजीलाल सुमन ने कहा कि “वह सच को नकार नहीं सकते, इतिहास को झुठला नहीं सकते. बाबर को राणा सांगा ने ही इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रण दिया था. राणा सांगा को ये खुशमिजाजी थी कि बाबर एक लूटपाट करने वाला आक्रांता है. लूटपाट करके भारत से वापस चला जाएगा. उसके बाद हम आराम से यहां शासन करेंगे.
राज्यसभा के सभापति से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
रामजीलाल सुमन से जब उनके आगरा आवास पर हुए हमले का बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए थे. इसी बारे में मैंने सभापति महोदय से मुलाकात की है और अपने परिवार के लिए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. मैंने सभापति को बताया है कि 22 मार्च को मुझे सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रहीं थीं. कल पूरी व्यवस्था के साथ वह हमला करने भी चले आए. ये एक जानलेवा हमला था, कॉलोनी की कारें तोड़ दी गई, खिड़कियों के शीशे भी तोड़े गए.
ये भी पढ़ें..‘दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा…’ पार्लियामेंट में बोले गृह मंत्री अमित शाह