Israel Hamas War: इजराइली सेना ने गाजा के ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden of Gaza) मुहम्मद देफ (Mohammed Deif) को 13 जुलाई को मार गिराया गया.
01 August, 2024
Israel Hamas War: गाजा का ओसामा बिन लादेन मारा गया. खूंखार आतंकी मुहम्मद देफ (Mohammed Deif), जिसे गाजा के ओसामा बिन लादेन के नाम से जाना जाता था, उसे इजराइली रक्षा बलों ने मार गिराया है. इजराइली रक्षा बलों (Israel Defense Forces) ने मुहम्मद देफ को मार गिराने की पुष्टि कर दी है. पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि मुहम्मद देफ को इजराइली रक्षा बलों ने ढेर कर दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी. अब इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और इजराइली रक्षा बलों के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि कर दी है.
सिर्फ हमास नेता याह्या सिनवार ही जिंदा बचा
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने (Yoav Gallant) ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि सेना ने गाजा के ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden of Gaza) मुहम्मद देफ को 13 जुलाई को मार गिराया गया. बता दें कि मुहम्मद देफ ने ही इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की शुरुआत की थी. हमले के बाद इजराइली बलों ने दावा किया कि इस नरसंहार का प्लान बनाने में हमास के तीन बड़े नेताओं ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इनमें मुहम्मद देफ के साथ पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह, गाजा का चीफ याह्या सिनवार शामिल थे. जानकारी के मुताबिक दो नेताओं की मौत के बाद अब सिर्फ हमास के बड़े नेताओं में नेता याह्या सिनवार ही जिंदा बचा है. योव गैलेंट ने आगे कहा कि यह ऑपरेशन इस बात को दर्शाता है कि हमास बिखर रहा है.
यह भी पढ़ें: Ismail Haniyeh ही नहीं, Israel ने अबतक हमास-हिजबुल्लाह के बड़े आतंकियों को किया ढेर, देखें पूरी लिस्ट
लड़ाकू विमानों के हमलों में मारा गया
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आगे कहा कि हमास के आतंकी या तो आत्मसमर्पण कर सकते हैं या उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार के योजनाकारों और अपराधियों का इजराइल पीछा करता रहेगा. जब तक यह मिशन पूरा नहीं हो जाता, हम आराम नहीं करेंगे. बता दें कि इजराइली रक्षा बलों और शिन बेट के संयुक्त अभियान में 13 जुलाई को लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस क्षेत्र पर हमला किया. हमले में सैन्य शाखा के कमांडर मुहम्मद दैफ और दो अन्य आतंकी मारे गए. जानकारी के मुताबिक इजराइली रक्षा बलों ने पहले भी कई बार मुहम्मद दैफ को मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया.
इजरायल में कई बार कर चुका है हमला
वहीं इजराइली रक्षा बलों के प्रवक्ता डैनियल हगारी (Daniel Hagari) ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि मुहम्मद देफ ने ही 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की शुरुआत की. उसने हमास नेता याह्या सिनवार के साथ मिलकर इस नरसंहार की योजना बनाई. उसने गाजा पट्टी में हमास की आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने में मदद की. 7 अक्टूबर को हमले के लिए आतंकी संगठन के वरिष्ठ सैन्य विंग कमांडर को आदेश और निर्देश जारी किए. मुहम्मद देफ पहले इंतिफादा के दौरान आतंकी संगठन हमास में शामिल हुआ. उसने योजना बनाई और कई आतंकी हमलों का निर्देशन किया. साल 1994 के अक्टूबर महीने में सार्जेंट नचशोन वैक्समैन का अपहरण और हत्या मुहम्मद देफ ने ही की थी.
यह भी पढ़ें: Israel ने इशारों ही इशारों में दी ईरान को युद्ध की धमकी, कहा- हम पर हमला हुआ तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत