Maharashtra Elections : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि सभी को मिलकर धर्म को बचाना होगा, ऐसा नहीं होगा कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पे रील बनाएंगीं.
Maharashtra Elections : महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा. इस लिहाज से प्रचार में सिर्फ एक सप्ताह का ही समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के दौरान पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर धर्म को बचाना होगा, ऐसा नहीं होगा कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगीं.
लोकतंत्र को बचाना हमारा धर्म
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रदेश के नागपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना इस देश के हर नागरिक का धर्म है. उन्होंने कहा कि अगर धर्म को बचाना है तो सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं होगा कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगीं.
सीएम ही हैक हो गया
कन्हैया कुमार ने कहा कि आज आपके पास मौका है, जिसने महाराष्ट्र के साथ गद्दारी की उससे बदला लेना है. BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चोरी की, सीएम का उलटी-पलटी कर दिया. उन्हें जवाब देना होगा. इतना ही नहीं रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बना था तो उद्धव सहाब में आखिर क्या दिक्कत थी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत बड़ा खेल हुआ है. हम सब तो ईवीएम ईवीएम कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में तो सीएम ही हैक हो गया.
अमृता फडणवीस अक्सर सुर्खियों में रहती हैं बनी
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अपनी रील को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जिसको लेकर विपक्ष अक्सर उनपर निशाना साधते रहता है. अमृता फडणवीस को दी गई वाई-स्तर की सुरक्षा सुविधा को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. बता दें कि अमृता फडणवीस एक एस्कॉर्ट वाहन और पांच पुलिस कर्मियों के साथ चलती हैं. इतना ही नहीं उनके पास एक ट्रैफिक क्लीयरेंस करने वाली गाड़ी भी है, जो केवल संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को ही दी जाती है. अमृता फडणवीस की रील वायरल होते रहती हैं, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली पुलिस ने फिर चलाया ऑपरेशन ‘कवच’, 1 हजार से अधिक अपराधी गिरफ्तार