Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही सभी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इस कड़ी में शरद गुट ने 45 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी हैं.
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ समय ही बचा है, जिसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच शरद पवार की पार्टी NCP ने अपने पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसके साथ ही सियासत गर्मा गई है. लिस्ट जारी होते ही बारामती सीट की काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह यह है कि इस सीट पर पार्टी ने अजित पवार के सामने शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा दिया हैं. आपको बता दें कि युगेंद्र पवार अजीत पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवरा के बेटे हैं. इसी के साथ ही गुरुवार (24 अक्टूबर) को 45 उम्मीदवोरों की पहली लिस्ट में युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी कड़ी में युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देने वाले हैं.
कैसे टूटा रिश्ता?
गौरतलब हैं कि पिछले साल ही अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर अजीत पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) का गठन किया था और तत्तकाल वह पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसके साथ ही उनकी पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया है कि अजित अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मायावती का दिया साथ, कहा – ‘बहन जी’ हमारे लिए समाज का हैं सूर्य
BJP से आए विधायको को दोबारा टिकट
पश्चिमी महाराष्ट्र शरद पवार का गढ़ माना जाता हैं इसके लिए पार्टी ने अपने पहली लिस्ट में 5 प्रमुख जिलों- पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर में केवल 12 सीटों की घोषणा की गई है. इसी के साथ भाजपा से एनसीपी (एसपी) में शामिल हुए हर्षवर्धन पाटिल, समरजीत सिंह घाटगे और बापू पठारे को शरद पवार ने टिकट दिया है.
इन उम्मीरवारों को पार्टी ने दिया टिकट
पार्टी ने कई अन्य लोगों को भी टिकट दिया हैं जिसमें जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) शामिल हैं, यहां बता दें कि रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: UP Bypoll: यूपी उपचुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, करहल से चुनाव लड़ेंगे अनुजेश यादव