Maharashtra Election : अब BJP विधायक और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार प्रताप अदसाद की बहन पर चाकू से हमला किया गया है.
Maharashtra Election : महाराष्ट्र में सोमवार को चुनावी प्रचार का शोर थम गया है. 20 नवंबर को विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा. लेकिन उससे पहले एक के बाद एक नेताओं पर हमला हो रहा है. पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर पथराव किया गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, अब BJP विधायक और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार प्रताप अदसाद की बहन पर चाकू से हमला किया गया है.
चाकू से किया गया हमला
सोमवार की देर रात को ही अमरावती जिले में BJP विधायक की बहन पर दो लोगों ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि उनकी बहन अर्चना रोठे एक कार में जा रही थीं और बीच रास्ते में रुकी थीं, तभी सातेफल फाटा में दो लोग पीछे से आए और उन पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी बायीं बांह पर तीन घाव लगे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. बता दें कि प्रताप अदसाद धामनगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें BJP ने इस सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है.
NCP नेता पर भी हुआ हमला
वहीं, सोमवार की रात को ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया, जिसमें अनिल देशमुख गंभिर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए काटोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनिल देशमुख ने इस हमले के लिए BJP को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने BJP के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है. एक के बाद हो रहे हमलों से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. एक तरफ जहां NCP ने BJP पर आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ उसी समय BJP विधायक की बहन पर हमला हुआ, तो क्या अब महाराष्ट्र में राजनेता ही सुरक्षित नहीं हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर हमला, गंभीर रूप से हुए घायल