Home RegionalMaharashtra महिलाओं, युवाओं और किसानों पर जोर; MVA की रैली में राहुल गांधी ने किया ‘5 गारंटी’ का एलान

महिलाओं, युवाओं और किसानों पर जोर; MVA की रैली में राहुल गांधी ने किया ‘5 गारंटी’ का एलान

by Divyansh Sharma
0 comment
Maharashtra Election 2024 Congress Rahul gandhi announces five guarantees maha vikas aghadi

Maharashtra Election 2024: महा विकास अघाड़ी की ओर से पांच गारंटी जारी कर दी गई है. राहुल गांधी ने मुंबई में संविधान सम्मान सभा में इन गारंटियों कि घोषणा की.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी दलों की ओर से चुनाव अभियान तेज हो चुका है.

इस बीच महाराष्ट्र में शिव सेना- UBT, कांग्रेस और NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद गुट वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी की ओर से पांच गारंटी जारी कर दी गई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में संविधान सम्मान सभा में इन गारंटियों कि घोषणा की.

महा विकास अघाड़ी के नेता हुए शामिल

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने वाला है.

इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगरे ने भी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया.

इसके लिए बुधवार (6 नवंबर) को मुंबई में संविधान सम्मान सभा का आयोजन किया गया. इसमें महा विकास अघाड़ी के घटक दलों के नेता भी शामिल हुए.

संविधान सम्मान सभा में राहुल गांधी महा विकास अघाड़ी की पांच गारंटियों का एलान किया. इसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए घोषणा की गई है.

विकास अघाड़ी की पांच गारंटियां

  1. महालक्ष्मी- महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
  2. युवकांना शब्द- बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद
  3. समानतेची हमी- जातिगत जनगणना होगी, 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाएंगे
  4. कुटुंब रक्षण- 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त दवा
  5. कृषि समृद्धि- किसानों का 3 लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा, नियमित ऋण भुगतान के लिए 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन

आरक्षण सीमा हटाने का किया वादा

वहीं, संविधान सम्मान सभा में राहुल गांधी ने जनता को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में देश में विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ BJP-RSS है और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है.

उन्होंने दावा किया कि एक तरफ आंबेडकर जी का संविधान है, जिसमें एकता, समानता, मोहब्बत और सम्मान है और दूसरी तरफ BJP-RSS के लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि यह बात वह लोग सामने से नहीं कहते हैं क्योंकि खुलकर बोलेंगे तो पूरा देश उनके सामने खड़ा हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि वह 50 फीसदी (आरक्षण सीमा) की दीवार भी तोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें: आम लोग ही नहीं सरकारी अफसर भी हुए धोखाधड़ी का शिकार, जानें कैसे फंसा रहे कॉलर ID ऐप्स

चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप

रैली में राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र की NDA सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डालती है और CBI, ED, IT का इस्तेमाल करके सरकार गिराती है.

उन्होंने जनता से वादा किया कि पिछली महाराष्ट्र की सरकार उनकी सरकार थी, लेकिन उस सरकार को BJP ने चोरी कर हटा दिया.

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान की संस्थाएं हैं, ब्यूरोक्रेसी है, शिक्षा का सिस्टम है, स्वास्थ्य का सिस्टम है, लेकिन संविधान में कहीं नहीं लिखा कि एक पार्टी और एक विचारधारा को अपने लोग हिंदुस्तान की हर संस्था में डालने हैं.

उन्होंने दावा किया कि देश की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की लिस्ट में मेरिट नहीं दिखाई देगी

यह भी पढ़ें: अजीत या शरद पवार, जानें महाराष्ट्र चुनाव में कौन करेगा NCP के चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ का इस्तेमाल

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00