Home RegionalMaharashtra Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति या MVA ? रुझानों में किसकी सरकार

Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति या MVA ? रुझानों में किसकी सरकार

by JP Yadav
0 comment
Maharashtra Election Result 2024 Live

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के तहत सभी 288 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. कुछ घंटों में तय हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है.

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अगले कुछ घंटों में घोषित होंगे. महायुति गठबंधन की सरकार बरकरार रहेगी या फिर महाविकास आघाड़ी गठबंधन सत्ता में लौटेगा? यह भी दोपहर-होते तय हो जाएगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर वोटों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सभी नतीजे शाम तक आ जाएंगे. इस बीच रुझानों में महायुति की सरकार बनती नजर आ रही है.

Maharashtra Election Result 2024 Live Updates

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम (Maharashtra Chief Electoral Officer S. Chokalingam) ने जानकारी दी है कि शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में विधानसभा चुनावों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना की कड़ी में शनिवार सुबह छह बजे ईवीएम और पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्रों पर लाया गया और स्ट्रॉन्ग रूम खुले. सुबह लगभग आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई और 30 मिनट बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी. सीएपीएफ, राज्य रिजर्व पुलिस बल और पुलिस की थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

रोचक है मुकाबला

बता दें कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अलगाव होने के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में थे. इनमें 6 बड़ी पार्टियों ने दो गठबंधनों का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ा. इस बार भारतीय जनता पार्टी की अगुआई में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की NCP महायुति का हिस्सा हैं. उधर, महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के अलावा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) यानी NCP(SP) शामिल है.

2019 में जीता था शिवसेना-BJP गठबंधन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में BJP-शिवसेना का गठबंधन था. इस चुनाव में BJP ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर बाजी मारी थी. वहीं, कांग्रेस को 44 और NCP को 54 सीटें मिलीं थीं. BJP-शिवसेना आसानी से सत्ता में आ जाती, लेकिन गठबंधन टूट गया. इसके बाद 23 नवंबर, 2019 को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले ही नंबर गेम में खुद को पिछड़ता देखकर 26 नवंबर को दोनों को इस्तीफा देना पड़ा. वहीं, इसके बाद 28 नवंबर को शिवसेना, NCP और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में आई.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Election Result Live: किसकी बनेगी सरकार?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00