Maharashtra New CM: BJP कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर जोर दिया है. शिंदे गुट के नेताओं ने एकनाथ शिंदे को जीत का नायक बताया है.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में चुनाव में महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट) की जीत के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज है.
BJP कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर जोर दिया है. शिंदे गुट के नेताओं ने एकनाथ शिंदे को जीत का नायक बताया है.
इनके अलावा NCP-अजीत गुट के विधायकों ने अजीत पवार को किंग मेकर बताया है. शिंदे गुट के एक नेता ने तो महाराष्ट्र में NDA के बिहार मॉडल की मांग कर दी है. इसे लेकर अब महायुति में टेंशन बढ़ गई है.
नीतीश कुमार से की एकनाथ शिंदे की तुलना
दरअसल, शिवसेना-शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने रविवार को यह बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को बिहार मॉडल का हवाला देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की मांग कर दी है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे बिहार में BJP ने संख्याबल नहीं देखा और JDU यानी जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया.
हरियाणा में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव की भी तुलना करते हुए नरेश म्हस्के कहा कि हरियाणा में BJP ने नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसका फायदा उन्हें मिला. वहीं, महाराष्ट्र में चुनाव एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के नेतृत्व में लड़ा गया. ऐसे में इस जीत से पता चलता है कि गठबंधन के नेतृत्व का सम्मान किया जाना चाहिए.
रविवार को राज्य के मंत्री दीपक वसंत केसरकर ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिंदे के आवास पर उनसे मुलाकात की और उनके मुख्यमंत्री बने रहने की वकालत की. उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने खुद को एक आम आदमी के रूप में स्थापित कर लिया है.
यह भी पढ़ें: महायुति की जीत पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, दैत्यों से कर दी विपक्षी गठबंधन की तुलना
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर भी चर्चा तेज
वहीं, BJP के नेताओं ने नरेश म्हस्के के बयानों को खारिज करते हुए देवेंद्र फडणवीस के नाम को आगे कर दिया है. BJP के MLC प्रवीण दारकेकर ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं.
उन्होंने दावा किया कि लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को जनादेश दिया है और महाराष्ट्र के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े हैं.
प्रवीण दारकेकर ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस जैसे एक चतुर और विद्वान नेता की जरूरत है. देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन को एकजुट रखा और हमारे सहयोगियों को उम्मीदवार दिए और जरूरत पड़ने पर खुद पीछे भी हट गए. उन्होंने हमेशा समन्वय बनाए रखा है. उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि मंत्रालय और प्रशासन भी चाहता है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनें.
हालांकि, इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने विधायकों की बैठक करेगी और यह स्पष्ट है कि BJP मुख्यमंत्री का पद चाहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी की आंतरिक चर्चा के बाद अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को बैठक में हुई बातों के बारे में सूचित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस को साइबर ठगों ने की डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, जानें क्या हुआ आगे
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram