Maharashtra Politics: इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. खींचतान की खबरों के बीच एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि मुझे हल्के में मत लो.
Maharashtra Politics: ‘मुझे हल्के में मत लो. एक दाढ़ी वाले को हल्के में मत लो. आप जानते हैं कि जिन लोगों ने मुझे हल्के में लिया, उनका क्या हुआ.’ यह बयान है महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का. पिछले कुछ दिनों से एकनाथ शिंदे यही बयान दे रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति में शामिल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे क्यों बार-बार ऐसा बयान दे रहे हैं. क्या एकनाथ शिंदे का बयान BJP के लिए चेतावनी है.
क्या कोल्ड वॉर की बन गई है स्थिति ?
दरअसल, इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा था कि पिछले साल हुए चुनाव के बाद और सरकार के गठन तक कोई मतभेद नहीं है. अब सियासी खींचतान की खबरों के बीच एकनाथ शिंदे खुलेआम कह रहे हैं कि मुझे हल्के में मत लो. दरअसल, पिछले कई मौकों पर एकनाथ शिंदे ने BJP के नेतृत्व वाले महायुति को सत्ता में वापस लाने के लिए अपनी भूमिका को अहम बता रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि जिन लोगों ने मुझे हल्के में लिया, उनका तांगा पलटी कर दिया है.
हालांकि, एकनाथ शिंदे बार-बार यह भी कह रहे हैं कि उनका बयान उद्धव ठाकरे को जवाब देने के लिए है. फिर भी महाराष्ट्र के सियासी जानकारों की मानें तो यह एक कोल्ड वॉर है. एक दिन पहले ही उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक है और उनके बीच किसी भी तरह का कोई कोल्ड वॉर नहीं चल रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की तरह ही मेडिकल सेल का गठन कर दिया. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की ओर से शुरू की गई योजनाओं को फंड भी नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल समोसा कांड को किसने किया मीडिया में लीक? फिर चर्चा में आया CM से सुक्खू जुड़ा मामला
शिवसेना-UBT और कांग्रेस ने ली चुटकी
वहीं, गृह विभाग ने महाराष्ट्र में VIP सुरक्षा की समीक्षा के बाद शिवसेना शिंदे गुट, BJP और अजीत गुट के विधायकों की Y दर्जे की सुरक्षा हटा दी थी. इस पूरे मामले पर कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास आघाड़ी के नेता जमकर चुटकी ले रहे हैं. शिवसेना-UBT गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है की एकनाथ शिंदे लगता है देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दे रहे है कि इस दाढ़ी वाले से आपको सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने पूछा कि अगर वह देवेंद्र फडणवीस के लिए नहीं कह रहे हैं, तो किसके लिए कह रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह उनके विधायकों की सुरक्षा कम की जा रही है. फंड नहीं दिया जा रहा और उनका काम नहीं हो रहा है, तो वह चेतावनी दे रहे है. शिवसेना-UBT गुट के प्रवक्ता ने हमलावर होते हुए कहा है कि दोनों के बीच नूरा-कुश्ती लंबी चलने वाली है. अभी एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच विवाद और बढ़ेगा. इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने भी जमकर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि आखिर क्यों एकनाथ शिंदे अपने आपको को हल्का समझ रहे हैं. इससे साफ होता है कि इस बार एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के तांगा पलटी करने की तैयारी कर ली है और यह इशारा देवेंद्र फडणवीस के लिए है.
यह भी पढ़ें: लालू-नीतीश के बेटों ने संभाली कमान, अपने-अपने पिता को बताया फिट, तबीयत पर मचा घमासान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram