Olympic Games Paris 2024 : मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर दूसरी बार कांस्य पदक भारत के नाम कर दिया है. इसके साथ ही भाकर ने एक ही एडिशन में दो मेडल जीताकर इतिहास रच दिया.
30 July, 2024
Olympic Games Paris 2024 : मनु भाकर (Manu bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) की जोड़ी ने भारत को पेरिस ओलिंपिक 2024 में दूसरा मेडल दिला दिया है. मनु भाकर ने सरबजोत के साथ मिलकर निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल में दक्षिण कोरिया के ओह ये जिन (Oh Ye Jin) और ली वोनहो (Lee Wonho) को हराकर दूसरा कांस्य पदक जीता लिया है. वहीं, महिला निशानेबाज मनु भाकर ने एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
भारत ने पूर्वी एशियाई खिलाड़ियों को 16-10 से हराया
भारतीय जोड़ी ने पूर्वी एशियाई खिलाड़ियों को 16-10 से हराया है. वहीं, 22 वर्षी मनु भाकर ने ओलिंपिक के दूसरे एडिशन में भाग लिया. इससे पहले महिला निशानेबाज ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में अपना पहला ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
मनु के पिता ने दिया पूरे देश को धन्यवाद
वहीं, मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने Paris Olympics 2024 में सरबजोत सिंह के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मुकाबले में कांस्य पदक जीतने पर कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं पूरे देश के लोगों को उस पर इतना प्यार और स्नेह बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि मनु ने जसपाल (राणा) के साथ दोबारा ट्रेनिंग शुरू की, तब से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- UP T20 League में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी ऑक्शन में बिका सबसे महंगा, मैदान में कहते हैं स्विंग का बादशाह