Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा दी जाएगी.
Haryana News: हरियाणा में BJP की तीसरी बार सरकार बन गई है. नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सीएम पद की शपथ ली. सीएम की कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने जनता को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा दी जाएगी. सीएम नायब सैनी ने कहा कि भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी.
सीएम ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. मैं भावुक और नतमस्तक हूं. सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है. हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन,समानता,समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी.’
मंत्रीमंडल की पहली बैठक हुई
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में मंत्रीमंडल की पहली बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सिंह सैनी ने की. बैठक से पहले नयाब सैनी सीएम ऑफिस पहुंचे और कार्यभार संभाला. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार BJP की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ फैलाने का काम किया है. उन्होंने खिलाड़ियों का भी इस्तेमाल किया. इसलिए जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें : बिहार में जहरीली शराब से फिर मौत का तांडव, आखिर क्यों फेल हो रहा राज्य में शराबबंदी कानून?