PM Modi Ukraine Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूक्रेन के दौरे से पहले रूस-यू्क्रेन युद्ध के स्थायी समाधान का मुद्दा फिर से गरमा गया है.
28 July, 2024
PM Modi Ukraine Visit: जापान के टोक्यो में क्वाड देशों (Quadrilateral Security Dialogue) के विदेश मंत्रियों की सोमवार को बैठक होने वाली है. टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर (S. Jaishankar) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा हुई. इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूक्रेन के दौरे से पहले रूस-यू्क्रेन युद्ध के स्थायी समाधान का मुद्दा फिर से गरमा गया है. दरअसल, दोनों विदेश मंत्रियों के बीच रूस-यू्क्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. भारतीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर और यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
अमेरिका-भारत संबंधों को गहरा करने पर जोर
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने भी इस मुलाकात को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज में बताया गया कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की. दोनों विदेश मंत्रियों ने एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. प्राथमिकताओं के आधार पर अमेरिका-भारत के बीच के सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा हुए. साथ ही विदेश मंत्री ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार यूक्रेन के लिए न्यायपूर्ण और स्थायी शांति को साकार करने के महत्व पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें: जो बाइडेन ने खोला राज, आखिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से क्यों पीछे खींचे कदम?
अगस्त में यूक्रेन का दौरा करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि अलगे महीने यानी अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन का दौरा करने वाले हैं. साल 2022 के फरवरी माह में शुरू हुए रूस-यू्क्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला यूक्रेन दौरा होगा. वहीं 8 जुलाई को पीएम मोदी रूस की भी यात्रा पर जा चुके हैं. उस दौरान भी रूस-यू्क्रेन युद्ध को रोकने पर बातचीत हुई थी. अमेरिका समेत कई देशों ने पीएम मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर यूक्रेन के प्रति आक्रामक रुख को कम कराने का आग्रह किया था. वहीं पीएम मोदी अब यूक्रेन का भी दौरा करने वाले हैं. ऐसे में अमेरिका ने एक बार फिर से रूस-यू्क्रेन युद्ध के स्थायी समाधान पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें: Canada के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी