Rajasthan Pollution: राजस्थान के इतिहास में पहली बार प्रदूषण के कारण सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.
Rajasthan Pollution: देश की राजधानी के साथ साथ बाकी राज्यों में जहरीली हवा बड़ा खतरा बनते जा रही है. दिल्ली में AQI 500 तक पहुंच गया है, जो कि बेहद खतरनाक स्तर का प्रदूषण है. वहीं, अब राजस्थान में भी इसका असर पड़ रहा है. राजस्थान के इतिहास में पहली बार प्रदूषण के कारण सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. सरकार ने सभी स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी का एलान कर दिया है.
ऑनलाइन कक्षाएं होंगी आयोजित
दरअसल, राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में प्रदूषण के कारण 5वीं तक की कक्षा को बंद कर दिया है. जिला कलक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की वजह से स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हालांकि, यह आदेश केवल छात्रों पर लागू है, शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए स्कूल आना आवश्यक है. बता दें कि दिल्ली से खैरथल तिजारा की दूरी महज 125 किलोमीटर है.
इन जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब
राजस्थान में 25 से ज्यादा जिलों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. झुंझुनूं, भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. झुंझुनूं का एक्यूआई 432, बहरोड़ का 350, भिवाड़ी का 348 और अलवर शहर का 175 दर्ज किया गया है.
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाके में भी बढ़ते प्रदूषण के कारण पहले ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
प्रदूषण के कारण दिल्ली में क्या क्या बंद ?
- दिल्ली में डीजल से चलने वाले ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई है.
- दिल्ली के बाहर के कर्मिशियल वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
- नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
- सभी सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारी अब घर से काम करेंगे.
- सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.
- ऑड-ईवन के फैसले पर भी सरकार विचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम