Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में शुक्रवार को रात भर हुई बारिश ने कई जगहों पर कहर बरपाया है. नदियों में बाढ़ आ गई और घरों में भी पानी भर गया है. बारिश शनिवार को भी जारी है.
27 July, 2024
Uttarakhand Rain Alert: पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड में जबरदस्त बारिश हो रही है. राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. अधिकतर नदियों में बाढ़ आ गई हैं और इसके असर से घरों में भी पानी भर गया है. भूस्खलन के चलते कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित है, जिससे लोग परेशान हैं. इस बीच उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों के दौरान हो रही बारिश ने बागेश्वर और रुद्रप्रयाग समेत कई हिस्सों में तबाही मचाई है.
टिहरी गढ़वाल में फटा बादल
टिहरी गढ़वाल में बादल फटने से मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से जारी किया गया है. उधर, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल इलाके में शनिवार सुबह बादल फटने से कई जगहों पर सड़कें प्रभावित हुई हैं. वहीं, बूढ़ा केदार क्षेत्र में बालगंगा नदी में पानी स्तर बढ़ गया है, जिससे आसपास के लोगों में चिंता बढ़ गई है. राज्य के देहरादून जिले की बात करें तो मूसलाधार बारिश के ‘ऑरेंज’ अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया है.
कई हिस्सों में बारिश से तबाही, सड़कें धंसी
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर में भूस्खलन से तीन मकान ढह गए, जबकि बैकोरी इलाके में एक मंदिर भी धराशायी हो गया. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में कई सड़कों पर दरारें तो कहीं पर धंसी हुई दिखाई दी. रात भर हुई भारी बारिश ने पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर तबाही मचाई, नदियों में बाढ़ आ गई और घरों, खेतों में पानी भर गया. उधर, जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने कहा कि गुरुवार आधी रात के आसपास हुई मूसलाधार बारिश से टिहरी गढ़वाल जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र में बालगंगा नदी में बाढ़ आ गई और इसका पानी घरों में घुस गया, खेतों में पानी भर गया और सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए. जिले में स्कूल बंद हैं.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से कई शहरों में बिगड़े हालात, 16 से अधिक राज्यों में आज भी अलर्ट जारी, जानें अपने यहां का हाल