Anil Ambani : अनिल अंबानी को लेकर मार्केट में बड़ी खबर सामने आई है. मार्केट रेगुलेट सेबी ने उद्योगपति समेत 24 कंपनियों के बाजार में कारोबार करने पर रोक लगा दी है.
Anil Ambani : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन लिया है. SEBI ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से फंड की हेराफेरी के आरोप में उद्योगपति अनिल अंबानी समेत 24 अन्य ऑर्गेनाइजेशन पर बाजार में कारोबार करने से 5 वर्षों के लिए बैन लगा दिया है. साथ ही उन्हें 5 साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी या सेबी-रजिस्टर्ड इकाई में डायरेक्टर या मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के रूप में काम करने से रोक दिया है.
अनिल अंबानी समेत इन संस्थानों पर लगा जुर्माना
इसके अलावा, SEBI ने रिलायंस होम फाइनेंस को सिक्योरिटी मार्केट से 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है, साथ ही 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही जिन 24 संस्थानों को बैन किया गया है, उसमें रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (Reliance Home Finance Limited) के पूर्व प्रमुख अधिकारी अमित बापना (Amit Bapna), रवींद्र सुधालकर (Ravindra Sudhalkar) और पिंकेश आर शाह (Pinkesh R Shah) शामिल है. वहीं, इस कथित हेरा फेरी मामले में SEBI ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़, अमित बापना पर 27 करोड़ रुपये, रवींद्र सुधालकर पर 26 करोड़ और पिंकेश आर शाह पर 21 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
पैसा निकालने के बाद कर्ज में दिखाया
फिलहाल अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायन्स ग्रुप की कंपनी को भेजे गए मेल का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. वहीं, सेबी ने अपनी जांच में पाया कि अनिल अंबानी ने RHFL के केएमपी अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर. शाह के साथ मिलकर कंपनी से फंड निकालने और धोखाधड़ी का प्लान बनाया और इसमें से जो पैसे निकाले गए वह दूसरी जुड़ी कंपनियों की इकाईयों में कर्ज के रूप में दिखा दिया. लेकिन RHFL के निदेशक मंडल ने इस तरह के कर्ज की अनुमति नहीं देने का निर्देश जारी किया था. लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट ने कई मामलों में अनदेखी की.
यह भी पढ़ें- ‘Live Times’ हुआ लॉन्च, देश को मिला डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल