Home RegionalJammu Kashmir श्रीनगर में आतंकी को ढेर करने के लिए क्यों लिया ‘बिस्किट’ का सहारा? सेना ने ऐसे किया ऑपरेशन

श्रीनगर में आतंकी को ढेर करने के लिए क्यों लिया ‘बिस्किट’ का सहारा? सेना ने ऐसे किया ऑपरेशन

by Sachin Kumar
0 comment
Srinagar terrorist kill resort to biscuits army operation strategy

Terrorism in Srinagar : लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी को मार गिराने के लिए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक अभियान चलाया, लेकिन इस दौरान एक चुनौती खड़ी हो गई जिसे निपटाने के लिए बिस्किट का सहारा लिया गया.

03 November, 2024

Terrorism in Srinagar : श्रीनगर में एक आतंकी विरोधी अभियान के तहत एक हाई-प्रोफाइल आतंकी कमांडर को ढेर कर दिया. सेना ने इसके लिए एक नई योजना बनाई जिसमें बिस्किट की भूमिका काफी अहम रही. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के कमांडर उस्मान के खिलाफ अभियान के दौरान अवारा कुत्तों द्वारा उत्पन्न चुनौती को निपटाने के लिए ऐसा किया गया था, क्योंकि सेना अगर अंदर घुसने की कोशिश करती तो वह भौंकने लग जाते.

घनी आबादी वाले इलाके में छिपा आतंकी

आतंकी उस्मान पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था जिसे घने आबादी वाले इलाके खानयार में चली एक दिन की गोलीबारी में मार गिराया. यह ऑपरेशन शनिवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद सफल हो पाया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि उस्मान घाटी वाले इलाकों को अच्छी तरह से जानता था और सन 2000 के दशक में अपने गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल होने के बाद कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में प्रमुख रहा था.

पाकिस्तान में वक्त बीताने के बाद भारत आया

पाकिस्तान में कुछ वक्त बीताने के बाद उस्मान साल 2016-17 में घुसपैठ करके भारत में आ गया और पिछले साल पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी की गोली मारकर हत्या करने में भी उसका नाम शामिल रहा था. सेना और स्थानीय पुलिस को जब पता चला कि उस्मान घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में मौजूद है तो ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए 9 घंटे तक सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई. लेकिन सबसे बड़ी चिंता आवारा कुत्तों की मौजूदगी थी, जिनके भौंकने से आतंकी सतर्क हो सकते थे. पुलिस ने कुत्तों को शांत करने के लिए बिस्किट दिए जिसकी वजह से सेना यह मिशन पूरा करने में सफल हो सकी और आतंकी उस्मान को मार गिराया.

उस्मान ने एके-47 से चलाई गोलियां

सेना और पुलिस ने इसकी तैयारी फजर की नमाज से पहले की थी, इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने 30 घरों के एक ग्रुप को घेर लिया था. इस ऑपरेशन में मामला तब गंभीर हो गया जब उस्मान ने एके-47, एक पिस्तौल और कई ग्रेनेड से लैस सुरक्षा बलों के साथ भीषण गोलीबारी में शामिल हो गया. सेना और आतंकी के बीच टकराव के दौरान कुछ ग्रेनेड फट गए जिसे कुछ घरों में आग लग गई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल काबू पा लिया. गतिरोध में चली भीषण गोलीबारी के बीच उस्मान को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिनकी हालत काफी स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Srinagar में बड़ा आतंकी हमला, संडे बाजार में फेंका ग्रेनेड, 10 लोग हुए घायल

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00