Maharashtra Election: सुप्रिया सुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ राजनीतिक मेल-मिलाप तब तक संभव नहीं है, जब तक वो BJP के साथ हैं.
Maharashtra Election: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) (एनसीपी-एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ राजनीतिक मेल-मिलाप तब तक संभव नहीं है, जब तक वो BJP के साथ हैं. सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तब भी मैं मुख्यमंत्री पद की आकांक्षी नहीं हूं.
BJP के रहते साथ आना मुमकिन नहीं
उन्होंने कहा कि यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि पवार परिवार राजनीतिक रूप से एक साथ आ सकता है. लेकिन जब तक अजित पवार BJP के लिए काम कर रहे हैं साथ आना मुमकिन नहीं है. हम दोनों की ही विचारधाराएं अलग अलग है, जो की एक चुनौती बनी हुई है. वहीं, एमवीए के मुख्यमंत्री पद का चेहरे होने के अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने का कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं. इसके साथ ही एनसीपी (एसपी) ने पहले ही साफ कर दिया है कि हम सीएम पद की दौड़ से दूर है. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी जो भी फैसला करेंगे, हम उसके साथ हैं.
लोगों की सेवा करने वाली पार्टी
वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कई लोगों के भ्रम को दूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी (एसपी) रणनीति बनाने वाली नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने वाली पार्टी है. हम केवल अच्छे नीतिगत काम करने पर ध्यान देते हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र में पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला अपने भतीजे और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से होगा.
यह भी पढ़ें : हिमाचल में समोसे आए थे सुक्खू के लिए, खा लिए सीएम के स्टाफ ने; अब होगी मामले की CID जांच