UP Crime News : गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल 3 खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीनों आतंकियों की यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई.
UP Crime News : पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल तीन संदिग्ध खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीनों आतंकियों की सोमवार की सुबह पीलीभीत में यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान की तरफ से आयोजित करार दिया और कहा कि हमने तीनों आतंकियों को ढेर करके उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. वहीं, डीजीपी यादव ने कहा कि तीनों की पहचान जशनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18), वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23) और गुरविंदर सिंह (25) के रूप में हुई है.
अपराधियों के खिलाफ हमारी नीति स्पष्ट
आतंकियों के साथ मुठभेड की जानकारी देते हुए यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से पोस्ट कर लिखा कि घायल आतंकियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गईं, जिससे इस मॉड्यूल की आगे किसी बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. साथ ही इस ऑपरेशन के बाद यूपी पुलिस की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को साफ कर देता है. पंजाब पुलिस से जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई दिखाता है कि राष्ट्रविरोधी ताकतों को खत्म करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अडिग है.
देश की एकता के लिए प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने कहा कि तीनों गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में पहले तीनों आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. वहीं, यूपी पुलिस ने आगे कहा कि हम अन्य राज्य पुलिस बलों और राष्ट्रीय खूफिया एजेंसियों के साथ मिलकर देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. आतंकियों के खिलाफ यह साफ संदेश है कि देश के भीतर आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के होटल में मिली गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी, प्रेमी के बारे में जानकर उड़ गए पुलिस के भी होश