Punjab Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है.
Punjab Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. राज्य में कुल 13937 पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. यह चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा है. शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा और इसके बाद शाम को ही इसकी मतगणना होगी.
कांग्रेस ने की थी यह मांग
राज्य में 13,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनाव में 19 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पिछले महीने विधानसभा में पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के परिणामस्वरूप पंचायत चुनाव बिना सिंबल के हो रहे हैं. इस चुनावों में कुल 1.33 करोड़ वोटर हैं जिनमें 70.51 लाख पुरुष और 63.46 लाख महिला मतदाता हैं. बता दें कि पंजाब कांग्रेस ने सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पंचायत चुनावों को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था.
हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला
सोमवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था, जिससे सरकार को बड़ी राहत मिली है. पिछले सप्ताह हाईकोर्ट द्वारा 270 से अधिक ग्राम पंचायत पर लगाई गई रोक को आदेश हाईकोर्ट ने वापस ले लिया है.
यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में क्यों बेकार हो जाएगी 5 लाख ‘कार’