Rao IAS Coaching Flash Flood: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अब कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है.
28 July, 2024
Rao IAS Coaching Flash Flood: दिल्ली में बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है. वहीं, सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसके कारण तीन छात्रों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. घटना राजेंद्र नगर में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने वाले राव आईएएस स्टडी सेंटर की है.
दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अब कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बेसमेंट में तेजी से भर गया पानी
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शाम करीब सात बजे हमें कोचिंग सेंटर में जलभराव की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था कि बेसमेंट में अचानक से तेजी से पानी भर गया, जिसके कारण छात्रों को भागने का मौका नहीं मिला और कुछ लोग वहीं फंस गए. दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि हम इसकी जांच करेंगे कि आखिर बेसमेंट में अचानक से पानी कैसे भर गया. बता दें कि एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की तरफ से चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव को मौके से बरामद किया गया है.
मंत्री आतिशी ने जांच के दिए आदेश
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस हादसे की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. मंत्री आतिशी ने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार दोषी है. नालियों की सफाई के लिए लोगों की ओर से बार-बार अपील की गई, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : Niti Aayog Meeting : पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली मीटिंग में ममता तमतमाईं, मीडिया से बातचीत में कहा- यह मेरा अपमान