Ayodhya News: मुलाकात के बाद BJP नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
04 August, 2024
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सियासत तेज हो गई है. रविवार को राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या के पूरा कलंदर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सदस्य बाबू राम निषाद और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद BJP नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
‘जो अपराध करेगा उसे सजा मिलना तय’
BJP प्रतिनिधिमंडल ने महिला जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची से भी मुलाकात की. साथ ही उन्होंने संबंधित जांच अधिकारियों से बात की. इस पूरे मामले की रिपोर्ट BJP शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर पीड़िता की मां ने भी बड़ा आरोप लगाया. पीड़िता की मां ने कहा कि उनपर पुलिस केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ‘X’ पर रविवार को पीड़िता की मां का एक वीडियो शेयर कर कहा कि अपराधियों के साथ खड़ा रहना यह समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है. SP के मुखिया अखिलेश यादव और उनके नेता जिस तरह खुलकर आरोपी मोईद खान का साथ दे रहे हैं, उससे ही इन अपराधियों का और भी हौसला बुलंद हुआ है. SP नेता ने पहले दुष्कर्म किया और अब परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने दावा किया कि अपराधी भूले नहीं उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, जो अपराध करेगा उसको सजा मिलना तय है.
यह भी पढ़ें: Ayodhya में नाबालिग से दुष्कर्म पर CM Yogi सख्त, पीड़ित की मां से की मुलाकात; कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा
‘गुंडागर्दी और अराजकता SP के DNA में’
वहीं दूसरी ओर रविवार को बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि अयोध्या दुष्कर्म मामले के दोषियों को ऐसी कठोर सजा मिलेगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखेंगी. उन्होंने दावा किया कि गुंडागर्दी और अराजकता SP के DNA में है. उन्होंने कहा कि हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देना SP का पुराना शौक रहा है. जब भी उन्हें सत्ता मिलती है, वह गुंडों और माफियाओं के साथ खड़े हो जाते हैं. अखिलेश यादव और सभी नेता अपराधियों के समर्थन में खड़े हैं. अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ‘X’ पर रविवार को किए गए पोस्ट में कहा कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव पीड़ित बेटी के मामले में पहले PDA की भूल, DNA और अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें. आपको अपने वोट बैंक के नाराज होने की चिंता है. प्रदेश की जनता को दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी. बता दें कि रविवार को अखिलेश यादव ने कहा कि न्यायालय स्वत: संज्ञान लेकर न्याय करे.
यह भी पढ़ें: Nazul Land: पराये तो पराये अपनों ने भी किया योगी सरकार के नजूल संपत्ति विधेयक का विरोध, जानें क्या है पूरा मामला