Bangladesh Dispute : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर जानकारी दी और सभी दलों के सर्वसम्मत समर्थन की सराहना की.
06 August, 2024
Bangladesh Dispute : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि भारत ने सोमवार शाम यहां पहुंची बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही उन्हें भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए समय दिया है यानी शेख हसीना आगे कहां जाएंगी? संसद भवन में राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत उस देश में 10,000 से अधिक भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सेना के संपर्क में है. वही, बैठक के बाद एस. जयशंकर ने एक्स पर लिखा- ‘संसद में सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. दिए गए सर्वसम्मत समर्थन और समझ की सराहना करता हूं.’ बैठक में राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, एस जयशंकर, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, रामगोपाल यादव, टीआर बालू, सुदीप बंदोपाध्याय, मीसा भारती समेत कई नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस
वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बांग्लादेश के हालात के चलते भारत पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भी इस मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. दूसरी तरफ बैठक से पहले RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है तो ऐसे में उसकी चिंता करना स्वाभाविक है. भारत सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए.
दोबारा बांग्लादेश की राजनीति में नहीं लेंगी भाग
नौकरी में आरक्षण को लेकर सड़क पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने और भागने के लिए मजबूर होने के बाद पड़ोसी देश अनिश्चितता में डूब गया है. शेख हसीना के बेटे शेख वाजेद ने कहा कि उनकी मां बांग्लादेश के हालात से काफी निराश हैं और अब वो कभी भी बांग्लादेश की राजनीति में भाग नहीं लेंगी.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM, जानिये कौन है SAD; जिसकी पहली पसंद बने नोबेल पुरस्कार विजेता