Bangladesh Latest News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है.
15 August, 2024
Bangladesh Latest News : शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले की खबरों ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. हिंदू समुदाय पर हमलों की संख्या में कमी तो आई है, लेकिन भारत सरकार अब भी चिंतित है. लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों का जिक्र करते हुए जल्द हालात सामान्य होने की बात कही है. इसी मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख भागवत ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी देश में उत्पात हो रहा है और हिंदू बिना कारण उसकी गर्मी झेल रहे हैं. यह बात मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कही.
बिना वजह अत्याचार सह रहे हिंदू
बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं को बांग्लादेश में बिना किसी वजह के हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना भारत देश की जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को किसी भी अन्याय और अत्याचार का सामना नहीं करना पड़े.
राहुल गांधी समेत तमाम नेता जता चुके हैं विरोध
गौरतलब है कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद लगातार हिंसा जारी है. हिंसा में कमी तो आई है, लेकिन छिटपुट घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसकी वजह से भारत सरकार भी चिंतित है. पिछले सप्ताह ही असामाजिक तत्वों ने भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर भी पर हमला किया. इस दौरान यहां पर रखी भगवद्गीता को भी जला दिया गया. भीड़ ने इस दौरान मंदिर में जमकर लूटपाट करने के बाद जमकर आगजनी भी की गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत करीब-करीब सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर और बयान देकर बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर अपना विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण देने का बनाया रिकॉर्ड, जानिए क्यों चर्चा में आया इंदिरा और नेहरू का नाम