PM Modi Ukraine Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि पोलैंड भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार है. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात करते हुए कहा कि इस विवाद का शांति से हल होना चाहिए.
21 August, 2024
PM Modi Ukraine Tour: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 3 दिनों की यूरोप यात्रा के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से अपनी उड़ान भरी. 21 और 22 अगस्त को प्रधानमंत्री पोलैंड (Poland) में रहेंगे. इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि पोलैंड भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार है. इस दौरे से दोनों देशों का रिश्ता मजबूत होगा. उन्होंने रूस-यूक्रेन (Russia–Ukraine) युद्ध को लेकर बात करते हुए कहा कि इस विवाद का शांति से हल होना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस-यूक्रेन में शांति और स्थिरता की जल्द वापसी होगी.
वारसॉ का दौरा करेंगे PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की राजधानी वारसॉ का दौरा करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Donald tusk) और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा (Andrzej Duda) से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके बाद पीएम पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. उनसे बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं.
पोलैंड के बाद कीव जाएंगे PM
पोलैंड दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक रेल फोर्स वन ट्रेन से यात्रा करेंगे, जिसमें लगभग 10 घंटे लगेंगे. प्रधानमंत्री 23 अगस्त को कीव में करीब सात घंटे रहेंगे. 1991 में देश के स्वतंत्र होने के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन की यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पोलैंड से मैं राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करूंगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी दृष्टिकोण साझा करने के लिए मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के अवसर का इंतजार कर रहा हूं. भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है. भारत हमेशा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इस संघर्ष के समाधान का आह्वान कर रहा है.