Live Times Launching Ceremony : ‘लाइव टाइम्स’ देश का पहला 24X7 डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल है. चैनल के लॉन्चिंग समारोह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया.
23 August, 2024
Live Times Launching Ceremony : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (23 अगस्त) को ‘लाइव टाइम्स’ न्यूज चैनल का शुभारंभ किया. यह देश का पहला 24X7 डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि लाइव टाइम्स सत्य आधारित खबरों को आम जन तक पहुंचाने में सफल होगा.
मीडिया की भूमिका को नकार नहीं सकते
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि चैनल के Editor-in-Chief दिलीप सिंह जी और Kanodia परिवार को आज की आवश्यकता के अनुरूप इस चैनल की शुरुआत करने के लिए बधाई देता हूं. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में रह रहे हैं. पौराणिक काल में देखने को मिलता है कि आम जन की भावनाओं को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिए जाते थे. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भले ही देश के अंदर संसदीय लोकतंत्र को अपनाया गया हो, जिनमें न्यायपालिका और विधायिका की अपनी भूमिका है, लेकिन चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है.
आज के समय में सोशल मीडिया का अहम रोल
उन्होंने कहा कि देश में किसी भी बड़े ऑपरेशन को करना हो तो मीडिया की भूमिका को महसूस किया जाता है. लेकिन हमें समय के अनुसार चलना होगा. एक किसान क्या चाहता है, समाज की आधी आबादी क्या चाहती है. उनकी आवश्यकता की जानकारी दी जानी चाहिए. एक समय था जब लोग रेडियो पर समाचार सुनते थे. फिर टेलीविजन आया, सोशल मीडिया आया और मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान यह महसूस किया कि इसने चुनाव पर बड़ा असर डाला.
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ‘लाइव टाइम्स’ लोगों तक सत्य के साथ खबरों को पहुंचाने में सफल होगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा. यहां पर बता दें कि हमारा देश आज विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि भारत की आवाज पूरी दुनिया में मजबूती से पहुंचे, जो एक न्यूज चैनल ही कर सकता है. ‘लाइव टाइम्स’ देश का पहला 24X7 डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल है. यह चैनल दर्शकों तक सत्य आधारित खबरों को पहुंचाएगा.
यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से रूठा मानसून, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल