Yogi Adityanath: लखनऊ में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SP प्रमुख अखिलेश यादव पर कई हमले किए.
21 August, 2024
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर उनके ‘पीडीए’ नारे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के बड़े नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (kalyan Singh) के दिवंगत होने पर अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि नहीं दी. मगर दुर्दांत माफिया मुख्तार अंसारी के मरने पर SP प्रमुख मातम मनाते हैं. पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर लखनऊ में हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SP प्रमुख अखिलेश यादव पर कई हमले किए.
PDA को लेकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि SP प्रमुख अखिलेश यादव ने बाबू जी (कल्याण सिंह) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी, बल्कि एक कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की कब्र पर प्रार्थना करने गए, जिसके हाथ सैकड़ों हिंदुओं के खून से रंगे हैं. क्या पीडीए का यही मतलब है? यही पीडीए का वास्तविक चरित्र है. उन्होंने आगे कहा कि SP के कार्यों से उसका असली चरित्र सामने आता है. जब तक हम एकजुट होकर इनका सामना नहीं करेंगे, तब तक SP के लोग राज्य के लोगों को धोखा देते रहेंगे और गुमराह करते रहेंगे.
सनातन धर्म अखंड रहेगा तब तक भारत अक्षुण्ण रहेगा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में हिंदू एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदू धर्म कोई जाति, संप्रदाय या धर्म नहीं है. यह भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता की गारंटी है. जब तक सनातन धर्म अखंड रहेगा तब तक भारत अक्षुण्ण रहेगा. अगर यह बिखर गया तो देश के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए. SP को जब भी मौका मिला है उसने सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाया है.