Maharashtra Politics: कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें कार्यक्रमों और बैठकों में नहीं बुला रही है.
19 August, 2024
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. हालांकि अभी तक तारीखों का एलान नहीं हुआ है. लेकिन उससे पहले सिसासी उठापटक शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में NCP की ‘जन सम्मान यात्रा’ में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें नजरअंदाज कर रही है.
जीशान सिद्दीकी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें कार्यक्रमों और बैठकों में नहीं बुला रही है. कुछ दिन पहले, सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई में एक ‘न्याय’ रैली का आयोजन किया था, जो मेरे विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरी थी. कांग्रेस में होने के बावजूद मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. मेरे साथ लगातार यही व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म वितरित करना शुरू कर दिया है. लेकिन जब मेरे प्रतिनिधि ने पार्टी से संपर्क किया, तो उन्हें नामांकन फॉर्म देने से इन्कार कर दिया गया. इसके बाद सबकुछ साफ होता नजर आ रहा है फिर भी, मैं आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ हूं.
6 विधायकों ने की थी क्रॉसवोटिंग
जीशान सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा पूर्व से विधायक हैं. उनके पिता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हुए थे. बता दें कि पिछले महीने ही राज्य में एमएलसी चुनाव हुए थे. इस दौरान छह विधायकों ने क्रॉसवोटिंग की थी. ऐसे में यह भी कहा गया कि जीशान सिद्दीकी उन छह लोगों में से एक थे.
यह भी पढ़ें : MUDA Scam: हाई कोर्ट पहुंचे CM सिद्धारमैया, राज्यपाल के आदेश को दी चुनौती