Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है. 13 अगस्त को सर्वाधिक दैनिक यात्रियों ने सफर किया. यह जानकारी DMRC ने खुद साझा की है.
15 August, 2024
Delhi Metro News : दिल्ली-एनसीआर के 60 लाख से अधिक यात्रियों के लिए लाइफलाइन बनी Delhi Metro ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मेट्रो की सभी सातों लाइनों पर 13 अगस्त को 72 लाख से ज़्यादा यात्रियों ने सफर किया. यह अब तक का एक दिन लोगों के सफर करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. DMRC ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है.
Delhi Metro ने जारी किया पूरा डेटा
बुधवार को X पर एक पोस्ट में डेटा साझा करते हुए कहा DMRC ने जानकारी दी कि इस साल फ़रवरी में हासिल किए गए अपने पिछले मील के पत्थर को पार कर लिया है. दिल्ली मेट्रो ने 13 अगस्त को 72.38 लाख यात्रियों के साथ अब तक की सबसे ज़्यादा दैनिक यात्राएं दर्ज कीं यानी 13 अगस्त को एक दिन में 70 लाख से अधिक यात्रियों मेट्रो ट्रेनों में सफर किया. DMRC के अनुसार, 13 अगस्त को कुल 72,38,271 यात्रियों ने मेट्रो के विभिन्न रूटों पर सफर किया. जारी डेटा के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में दैनिक यात्री यात्राओं की संख्या 13 फ़रवरी को 71.09 लाख रही. वहीं, इससे पहले 12 अगस्त को 71.07 लाख, 4 सितंबर, 2023 को 71.04 लाख और 12 फ़रवरी को 70.88 लाख थी.
393 किलोमीटर है DMRC का नेटवर्क
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का वर्तमान नेटवर्क लगभग 393 किलोमीटर है, जिसमें 2888 स्टेशन (नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम सहित) हैं. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार (13 अगस्त) को अपने नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों द्वारा यात्रा किए जाने के साथ अब तक का रिकॉर्ड है. यहां पर बता दें कि दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 24 दिसंबर, 2002 में रेड लाइन से हुई थी. इस कड़ी में सबसे पहली मेट्रो शाहदरा से तीसहजारी के बीच चली थी. यह 8.4 किलोमीटर तक था.
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024 Celebration Live: ‘1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया गया….’, लाल किले से PM मोदी का संबोधन