I.N.D.I.A. Alliance Protest: I.N.D.I.A. ब्लॉक ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत GST को लेकर कड़ा विरोध किया है. 06 अगस्त को संसद परिसर में विपक्ष ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
06 August, 2024
I.N.D.I.A Alliance Protest: स्वास्थ्य और जीवन बीमा (Health & Life Insurance) पर GST के खिलाफ I.N.D.I.A. ब्लॉक ने नई संसद के बाहर मंगलवार यानी 6 अगस्त को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसमें नेता विपक्ष राहुल गांधी से लेकर NCP प्रमुख शरद पवार, शिवसेना UBT के संजय राउत समेत सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया. दरअसल, NDA सरकार ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18 फीसदी GST लगा रखा है, जिससे स्वास्थ्य बीमा पर जनता को दोहरा टैक्स देना पड़ता है. पहला, पॉलिसी खरीदते समय और दूसरा क्लेम के वक्त.
केंद्रीय वित्त मंत्री को TMC का पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे को संसद में उठाया. इस मामले पर विपक्ष ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिखा. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सीतारमन को पत्र लिखा और उनसे GST को वापस लेने पर विचार करने का आग्रह किया. आगे उन्होंने कहा कि यह जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने और उद्योग के विकास को प्रतिबंधित करने जैसा है. इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेना होगा.
राहुल ने किया X पर पोस्ट
स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर GST बढ़ाए जाने के खिलाफ राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर NDA सरकार पर हमला बोला है. पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने उन लाखों आम भारतीयों से 24,000 करोड़ रुपये एकत्रित किए, जो हर साल एक-एक पैसा बचाकर स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान करते हैं. इससे वह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें किसी के सामने झुकना न पड़े.
यह भी पढ़ें : Land for Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दायर