IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर को छोड़ दें तो उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कहीं मध्यम तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है.
04 August
IMD Weather Update: मॉनसून की मेहरबानी से बादल कहीं राहत तो कहीं पर आफत बनकर बरस रहे हैं. मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की सक्रियता के बाद पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. खासतौर से गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर भी मॉनसून सक्रिय है, लेकिन यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली-NCR में उमस और गर्मी बरकरार है.
दिल्ली-एनसीआर में 9 अगस्त तक बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में रविवार को दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. रविवार को न्यूनतम तापमान 28 तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सिसय के आसपास रह सकता है. रविवार के साथ-साथ आगामी सोमवार (5 अगस्त) को भी बारिश हो सकती है. इसके मंगलवार (6 अगस्त को तेज बारिश होने का अलर्ट है. मौसम विभाग की ओर से 6 और 7 अगस्त को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद यानी 8 और 9 अगस्त को बादल छाए रहेंगे, लेकिन हल्की बारिश होगी.
मुंबई में तेज बारिश की संभावना
उधर, महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने बारिश की संभावना को देखते हुए रविवार (चार अगस्त) के लिए महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से पुणे और सतारा के घाट इलाकों में तेज बारिश और मैदानी इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश संभव है, जबकि सिक्किम, असम, दक्षिण बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, विदर्भ, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें : Himachal Weather Update: मॉनसून ने बढ़ाई हिमाचल के लोगों की टेंशन, 7 अगस्त तक तेज बारिश का Yellow Alert जारी